17 अप्रैल 2018

आरक्षण नासूर हुआ है (गीतिका)

छंद- रास
विधान- 16 (चौपाई)+6 पर यति. अंत 112 वाचिक
पदांत- हुआ है भारत में
समांत- ऊर

आरक्षण नासूर हुआ है, भारत में
जातिवाद मशहूर हुआ है, भारत में. 

सच्‍चाई है बाबा साहिब, का ‘आकुल’
सपना चकनाचूर हुआ है, भारत में.

सर्वधर्म समभाव पुन: कमजोर हुआ,
संविधान से दूर हुआ है, भारत में.

आर्थिक सामाजिक पिछड़ेपन, के बदले,
वोट बैंक मंजूर हुआ है, भारत में.

जातिवाद का हल्‍ला बोला, शंख बजा,
अपनापन काफूर हुआ है, भारत में.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें