30 मार्च 2017

माँ ये दुआ दे जाइये

छंद- गीतिका छंद
(14-12 अथवा 12-14 की यति पदांत में लघु-गुरु.)
मापनी- 2122 2122 2122 212
पदांत- जाइए
समांत- ए
आज माता का खुला, दरबार है ले जाइए।
आइए माँ की दुआ, दरबार से ले जाइए।1।
नित्य नौ दिन आइये, दुर्भावना को त्याग कर,
मात रानी के चरण में, हाजिरी दे जाइए।2।
दुष्‍ट को संहारती माँ, है सजी चोला पहन,
नित्य ही परिवार ले के, आरती में जाइये।3।
हाथ खड़्.ग सजे गले, माला सजी है मुण्ड की,
आरती के बाद में सब, भोग भी ले जाइए।4।
आज ‘आकुल’ की सजे, दरबार में है ये अरज,
जागरण करता रहूँ, माँ ये दुआ दे जाइए।5।

29 मार्च 2017

धरती से प्‍यार करें

आओ पुन: सृष्टि में नव ऊर्जा का संचार करें.
सृष्टि को, प्रदूषण मुक्‍त करें, धरती से प्‍यार करें.   


मृताशौच वैराग्‍य सदृश हम पर्व मनाते हैं.   
दिन दूने और रात चौगुने सगर्व मनाते हैं.
प्रकृति, तन, मन, धन, चारों ही मानव की हैं दूषित,
हम सभी, पर्व नहीं सृष्टि का उत्‍सर्ग मनाते हैं.   

महती आवश्‍यकता है अब जगती से प्‍यार करें.
सृष्टि को, प्रदूषण मुक्‍त करें, धरती से प्‍यार करें.

 जब तब दावानल, बड़वानल को जलते देखा है.
रण की विभीषिका में दल-बल को जलते देखा है.
यह कैसा संतुलन है प्रकृति के द्वारा सृष्टि का. 
अख्‍ण्‍ड ज्‍योति सा जठरानल को जलते देखा है.

माँ से करते हैं वैसा अब वसुमती से प्‍यार करें.
 सृष्टि को, प्रदूषण मुक्‍त करें, धरती से प्‍यार करें.

फिर भी आता है बसंत, आती होली दीवाली.
वृक्षों पर जीवन उगता, खेतों में हरियाली.
वर्षा, गरमी सर्दी पतझड़ की रुत भी आती है पर,
मानव वक्रदृष्टि से न सुधरी सृष्टि की बदहाली.

भूतो न भविष्‍यति ऐसा अब भवती से प्‍यार करें.
सृष्टि को, प्रदूषण मुक्‍त करें, धरती से प्‍यार करें.

28 मार्च 2017

नव सम्‍वत्‍सर 2074

(मुक्‍तक)

सद्भाव
*****
ज्ञान ध्यान दे सुसंज्ञान दे, शक्ति-भक्ति का विधि-विधान दे.
माया, साया संग निरोगी काया दे पर नि‍रभिमान दे.
वंश-वृद्धि और सुख-समृद्धि दे ऋद्धि-सिद्धि में दे अभिवृद्धि,
मय सद्भाव प्रेम-प्रीति यह नव सम्वत्‍सर ससम्मान दे.


दुर्भाव
*****
मत देना प्रभु ऐसा अभाव मैं पालूँ मत्सर का स्वभाव.
विद्वेष मोह माया का न पालूँ हाव-भाव न मनोभाव.
बीते हितार्थ शेष जीवन पालूँ न कभी दुर्भाव कोई,
जीवन उर्जित हो नव सम्वत्सर का हो बस इतना प्रभाव.

24 मार्च 2017

आओ तो


छंद - सिन्धु 

मापनी- 1222 1222 1222

पदांत- तो,
समांत- आओ,

अगर तुम दो कदम भी साथ आओ तो 
अगर तुम हमसफर बन कर बताओ तो.

सफर की मुश्किलें आसान कर दोगी,
अगर तुम हाथ अपने भी बढ़ाओ तो.

खिलेंगे फूल तुम जो हाथ धर दोगी,
 अगर तुम बागबाँ बन कर खिलाओ तो.

अमावस में चँदनिया रात कर दोगी,
अगर तुम चाँद बन कर घर बसाओ तो 

मुझे तूफाँ न आने की खबर दोगी,
अगर तुम प्रीत मलयानिल बहाओ तो 

धरा पर स्‍वर्ग का निर्माण कर दोगी,
अगर तुम प्रीत का अमृत पिलाओ तो.

नहीं लगता बिना शुंगार घर 'आकुल' , 
अगर तुम घर समझ के घर सजा तो.

22 मार्च 2017

ऐ कविता.....


विश्‍व कविता दिवस पर कविता पर एक नवगीत 

ऐ कविता तू अब खुश हो जा.
माँग न मन्‍नत
मत रख रोज़ा.

घर का मीठा जैसे सीरा
रत्‍नों में हो जैसे हीरा
सबका सपना अपना सुख हो
क्‍या कबीर क्‍या तुलसी मीरा.

तू ही मिली चले जिस पथ पर
जिसने तुझको 
जब भी खोजा.

कविता तू शब्‍दों का गहना
कुल किरीट है बेटी बहना
जैसा चाहा पाला पोसा
कितने दिन की नींद बिछौना.

तेरा तो अपना साहिल है
उनका तो बस 
अपना मौजा.

चौपाई, चौपई क्‍या ताँका
सब में लगा हुआ है टाँका
हैं निबन्‍धनी ग़ज़ल गीतिका
रूप मगर तेरा है बाँका.

तूने उनको दिये उजाले
तू अब भी है 
शमे-फरोज़ा.

मधुकर प्रीत बहारों जैसी
बरसाती बौछारों जैसी
तू छंदों में जैसे मुक्‍तक
कविता तू त्‍योहारों जैसी.

नारी रूप दिया निसर्ग ने
अब तू स्‍वर्ग 
सरीखी हो जा.

ऐ कविता तू
अब खुश हो जा.

18 मार्च 2017

हर आदमी (गीतिका)


आनंदवर्धक छंद  

मापनी- 2122 2122 212 

पदांत- हर आदमी  
समांत- अबी  

हो गया क्‍यों अजनबी हर आदमी,
सो गया क्‍यों मजहबी हर आदमी

वह पढ़ा है वह गुना है देश में,
नहीं’ बना क्यों मकतबी हर आदमी.

खूब धन दौलत कमा के बावला,

बन गया क्‍यों मतलबी हर आदमी.

आँख हैं आकाश पर अब जीत के,
 हो गया क्‍यों मनसबी हर आदमी.

नाम ‘आकुल’ का जुड़ा है वतन से,
बस जुड़े अब ए नबी हर आदमी.

17 मार्च 2017

आज क्‍यों (गीतिका)

आनंदवर्धक छंद
2122 2122 212
( 3,10,17वाँ लघु (1) वर्ण अनिवार्य है)
पदांत- है आज क्‍यों
समांत- अमी


जिन्‍द़गी में कुछ कमी है आज क्‍यों
आँख में भी कुछ नमी है आज क्‍यों

क्‍यों लगे हैं टूटने घर आँगने, 
बर्फ रिश्‍तों में जमी है आज क्‍यों

क्‍या शहर क्या गाँव भी हैरान हैं
हर तरफैली ग़मी है आज क्‍यों

पी ज़हर आकाश नीला हो रहा,
बुत बना सा आदमी है आज क्‍यों

सोच लो ‘आकुल’ प्रदूषण है ज़हर
जग बचाना लाज़मी है आज क्‍यों